- नर्सिंग अधिकारियों को सता रही चिंता, नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड का प्रतिनिधि मंडल मिला स्वास्थ्य मंत्री से
प्रदेश के नर्सिंग अधिकारियों की मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर भर्ती होनी थी जिसके लिए विज्ञापन भी कर दिया गया था और 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जानी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति न मिलने के कारण भर्ती प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया।
अब जब चुनाव सर पर है और कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है जिससे कि प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों में डर बना हुआ है कि अगर आदर्श आचार संहिता से पहले पोर्टल नहीं खोला जाता है तो कहीं ना कहीं जो सरकारी नौकरी के सपने देख रहे हैं, उनके सपनों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।
इसी बीच नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की टीम स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी से मिले तथा उनसे जल्द से जल्द पोर्टल खुलवाने के लिए आग्रह किया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री जी ने बहुत जल्द 1455 पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खुलवाने का आश्वासन दिया. जिस पर प्रदेश के समस्त नर्सिंग अधिकारियों ने मंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल उपस्थित रहे!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें