उत्तराखंड

बड़ी खबर : देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद (Love Jihad) का एक और मामला, हिंदुओं में भारी रोष, जानिए पूरा प्रकरण…

Join our WhatsApp Group

डोईवाला : लव जिहाद का एक और मामला सामने आने से हिंदुओं में रोष

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। देवभूमि उत्तराखंड लव जिहादियों का अड्डा बन गया है। देखते ही देखते प्रदेश में लव जिहाद के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। समुदाय विशेष के लोग हिंदू युवतियों को निशाने बनाकर उनका धर्मांतरण करवाने में लगे हैं।

उत्तराखंड के देहरादून, विकासनगर, चमोली, रामनगर, चकराता, पुरोला के बाद अब डोईवाला में भी लव जिहाद के मामले सामने आने लगे हैं। जिससे हिंदूवादी संगठन बेहद ही आक्रोश में है।

द केरला स्टोरी मूवी की कहानी से जुड़ा एक मामल मंगलवार को सामने आया, जिसमे विशेष समुदाय का युवक और उसके परिजन हिंदू युवती का ब्रेन वाश कर हिंदू धर्म के प्रति कुरीतियों को बताकर इस्लामिक संस्कृति को अपनाने के लिए कहते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित और टारगेट हुआ निरस्त

लव जिहाद के इस प्रकरण में समुदाय विशेष का युवक स्थानीय डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की को शिकार बनाता है। पहले अपने बहन के जरिए दोस्ती करता है और फिर धर्म परिवर्तन कराकर युवती को शादी करने के लिए परेशान करता है।

डोईवाला निवासी युवती ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशवपुरी में रहने वाले अरमान अंसारी व उसके परिजनों पर ब्रेन वाश करने तथा धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी लड़के को हिरासत में लिए।

युवती के परिजनों ने अरमान पर आरोप लगाया की वह बीती रोज युवती को भगाकर जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। युवती के परिजनों ने जब विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने शिकायत करने की बात कही तो उसने लड़की की माता और भाई के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की सौहार्द बनाए रखे, कानून अपना काम करेगा।

स्कूल के समय से थे दोनो दोस्त

दोनों युवक और युवती विद्यालय के समय से एक दूसरे को जानते थे। युवती ने बताया की कक्षा 11 में उसकी दोस्ती साहिद अंसारी की पुत्री से हो गई। जिसके बाद उस युवती ने अपने भाई अरमान अंसारी से उसकी जान पहचान करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking: सगी बहनों के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

युवती ने आरोप लगाया की अरमान किसी न किसी बहाने से उसके घर आता और शारीरिक छेड़छाड़ करता, इसके अलावा कई बार जबरन संबंध बनाने का प्रयास करता था और विरोध करने पर मारपीट करता व उसकी निजी तस्वीरें वायरल करके बदनाम करने की धमकी देता था।

द केरला स्टोरी मूवी की तर्ज पर ही एक मामला रविवार शाम को भी सामने आया था। जिसमे विशेष समुदाय का युवक हिंदू युवती जो मेडिकल की पढ़ाई करने जौलीग्रांट आई थी उससे नशे का आदि बना देता है और फिर निजी तस्वीरें के जरीये उस पर धर्मांतरण करने और उसके साथ विवाह करने पर दबाव बनाता है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top