उत्तराखंड

बड़ी खबर : नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11.80 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

Dehradun// infouttarakhand 

उत्तराखंड में नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है, वहीं पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थानाक्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते रहे, साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर द्वारा दिनाँक 08/01/23 को टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

वहीं गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र मजबूत करते हुये शिवगंगा रोड मयूर विहार के पास से दो अभियुक्तगण 1 काशी यान पुत्र सलीम निवासी (62) पथरीबाग थाना पटेल नगर उम्र (24) वर्ष 2 मोहम्मद फैजान पुत्र नईम अहमद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र (22) वर्ष को स्कूटी मे छुपा कर लायी जा रही 11.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

अन्तराष्ट्रिय मार्किट में उक्त स्मैक की कीमत 1,20,000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- काशी यान पुत्र सलीम निवासी (62) पथरीबाग थाना पटेल नगर उम्र (24) वर्ष, व्यवसाय मजदूरी करता है।

2 मोहम्मद फैजान पुत्र नईम अहमद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र (22) वर्ष

व्यवसाय – सैलून की दुकान पथरीबाग चौक

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

बरामदगी

1. 11.80 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 45000 रुपये
2. Uk 07BJ. 4985 स्कूटी

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी

1. सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध, देहरादून।
2. सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।
3. अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।

पुलिस टीम

प्रभारी पुलिस टीम – SI कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर

1- SSI आशीष रावत
2-Si सतवीर सिंह
3-कांस्टेबल 653 दीप प्रकाश
4-कांस्टेबल 1745 संतोष
5-कांस्टेबल 233 किशनपाल
6- कॉन्स्टेबल 1012 रोबिन
7- कॉन्स्टेबल 1041 संदीप कंडारी
8- कॉन्स्टेबल 157 आशीष
9- कॉन्स्टेबल किरण एसओजी

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top