बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 64 के खिलाफ मुकदमा
लक्सर। बिजली चोरी पर शिकंजा कसते हुए विजिलेंस और ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह लक्सर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 64 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया।
सुबह करीब 6 बजे देहरादून विजिलेंस के अधिशासी अभियंता अरुण कांत, खंड अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता और विजिलेंस निरीक्षक मारुत शाह के नेतृत्व में लक्सर थाना पुलिस, पीएसी और ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने सुल्तानपुर, जस्सोदरपुर और भोगपुर में अभियान चलाया। टीम में तीन एसडीओ, पांच अवर अभियंता समेत दर्जनों अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।
इस अभियान में सुल्तानपुर और भोगपुर से 26-26 तथा जस्सोदरपुर से 12 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। विजिलेंस टीम ने आरोपियों को मीटर से पहले कटिया डालकर बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। सभी आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें