पौड़ी पुलिस का बड़ा खुलासा, चोरी की मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर गिरफ्तार
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को वादी बबलू, निवासी ग्राम खिवई सरधना ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटरसाइकिल (वाहन संख्या- UP 15 CS 4964) को भाटुंडा गांव पाबौ के पास से चोरी कर लिया है। शिकायत पर कोतवाली पौड़ी में मु0अ0सं0- 51/2024, धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने घटना का संज्ञान लिया और मोटरसाइकिल की शीघ्र बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पौड़ी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए सुरागरसी-पतारसी की। पुलिस के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, दिनांक 17 दिसंबर 2024 को अभियुक्त रोहन, निवासी शांति बिहार, देहरादून को मांडाखाल तिराहा के पास चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम रोहन पुत्र मोहन, निवासी- 353 शांति बिहार, अधोईवाला, थाना रायपुर, जिला देहरादून के रूप में हुई।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन पुरोहित, मुख्य आरक्षी बारू दत्त शर्मा, मुख्य आरक्षी अनुज कुमार आदि शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें