देहरादून/इंफो उत्तराखंड
देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खडूड़ी ने विधानसभा के उन कर्मचारियों को हटाया दिया है, जो दूसरे विभागों में या कार्यालय में अटैच पर थे। इस संबंध विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।
सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन कर्मचारियों और अधिकारियों को वापस विधानसभा में अपनी सेवाएं देने के लिए आदेश जारी किया है, वहीं इनमें से वापस अधिकारी व कर्मचारी विधानसभा छोड़ दूसरे कार्यालय के विभागों में अपनी सेवा दे रहे है, उनके अटैचमेंट को तत्काल निरस्त कर दिया गया है।
इस निर्णय से कई नेताओं की करीबियों को भी वापस विधानसभा में अपनी सेवा दुबारा देनी होगी, जो पहले भी विधानसभा के कर्मचारी रह चुके है, लेकिन अपनी सेवा दूसरी जगह दे रहे है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें