साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ उत्तराखंड ने दो आरोपियों को जयपुर से किया गिरफ्तार
देहरादून। साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरोह के सरगना दो आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ते थे। वहां ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता था। पीड़ितों से विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराए जाते थे। इस तरह नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई।
फर्जी ऐप से दिखाते थे मुनाफा
आरोपी पीड़ितों को M-Stock Mirae Asset नामक विदेशी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर भरोसा दिलाते थे। ठगी गई रकम को फर्जी ऐप के डैशबोर्ड पर दिखाया जाता था, जिससे पीड़ित को निवेश में लाभ होने का विश्वास बना रहे।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार मीणा और नीरज कुमार मीणा के यूको बैंक खाते में पिछले पांच महीनों में 75 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड, चार चेकबुक, दो डेबिट कार्ड, एक पासबुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।
जांच में पता चला कि इन आरोपियों के बैंक खातों के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत छह राज्यों में साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।
एसएसपी एसटीएफ की अपील
एसटीएफ उत्तराखंड के एसएसपी नवनीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लिंक और इन्वेस्टमेंट स्कीम से सतर्क रहें। किसी भी ऑनलाइन जॉब, कस्टमर केयर नंबर या निवेश से पहले उसकी पूरी जांच करें। अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें