राजस्व उप निरीक्षकों ने की स्थायीकरण की मांग।
पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ जनपद इकाई चमोली की वार्षिक बैठक स्थान गोपेश्वर में संपन्न हुई जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में व्यवहारिक पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षकों के स्थाईकरण की मांग की गई वर्ष 2016 बैच के भर्ती राजस्व उपनिरीक्षक दो साल पहले व्यावहारिक पुलिस प्रशिक्षण ले चुके हैं लेकिन उनका स्थायीकरण नहीं किया गया है। इसमें कई राजस्व निरीक्षक भी शामिल हैं।
साथ ही राजस्व पुलिस चौकियो में फर्नीचर मरम्मत कार्य की मांग,ऑफिशियल कार्य प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्यों हेतु लैपटॉप प्रिंटर की माँग, क्षेत्रवार वर्ष भर पी०आर० डी० की मांग, राजस्व सेवकों को वर्दी उपलब्ध करने की मांग भी की गई।एवं माननीय न्यायालयो द्वारा पूर्व में समय-समय पर दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस कार्य हटाने की मांग की गई।
बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप शाह, सचिव नीरज स्वरूप, संरक्षक प्रदीप रावत, पूजा शाह, मोहन लाल, हरीश भंडारी और हिमेश डिमरी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें