उत्तराखंड

बड़ी खबर: फेरी वालों की आड़ में चोरी, दून पुलिस ने किए शातिर चोर गिरफ्तार!

बंद घर में सेंध लगाकर 5 लाख की ज्वैलरी और 40 हजार नगद उड़ाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, दून पुलिस का बड़ा खुलासा

देहरादून। बंद घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई करीब 5 लाख रुपये की ज्वैलरी और 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपी कपड़े बेचने के बहाने गलियों और मोहल्लों में घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम देते थे।

17 मार्च को डोईवाला कोतवाली पहुंचे ग्राम खैरी निवासी दलवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 13 से 17 मार्च के बीच अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 40 हजार रुपये नकद और लाखों की ज्वैलरी उड़ा ली। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामला बेहद संगीन था, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पंचायत चुनाव से पहले 125 किलो डायनामाइट बरामद, तीन गिरफ्तार

बिना CCTV के पुलिस ने ऐसे सुलझाई चोरी

घटना स्थल के आसपास कोई भी CCTV कैमरा नहीं था, जिससे पुलिस के सामने चुनौती और बड़ी थी। ऐसे में पुलिस ने पुराने अपराधियों के रिकार्ड खंगाले और मुखबिरों को एक्टिव किया। लगातार की जा रही गुप्त निगरानी के बाद पुलिस को पता चला कि दो संदिग्ध युवक चोरी की वारदातों में लिप्त हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Haridwar News : गंगा में बहा बिहार का भोला, जंजीर पकड़कर बचाई जान, SDRF और PAC के जवानों ने किया रेस्क्यू

पुलिस टीम ने 21 मार्च को सौंग नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल दो संदिग्ध युवक पुल के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे कपड़े बेचने की आड़ में घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई ज्वैलरी और नकदी बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी शिवम (19 वर्ष), निवासी डाम केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, साहिल (22 वर्ष) निवासी भट्टा गढ़ी गांव, राजनगर, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) आदि के रूप में हुई।

बरामदगी चोरी की गई ज्वैलरी – अनुमानित कीमत ₹5 लाख नगद ₹40,000

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के वार्ड नंबर 20, सुद्धोवाला से "उपासना जयसवाल" ने ठोकी जिला पंचायत सदस्य के लिए अपनी दावेदारी। गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं 

पुलिस टीम में निरीक्षक कमल कुमार लुंठी (प्रभारी, कोतवाली डोईवाला), व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, उ0नि0 राज नारायण व्यास, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, का0 धर्मेन्द्र नेगी, का0 रविन्द्र टम्टा, हे0का0 किरन कुमार (एसओजी नगर), का0 नवनीत सिंह (एसओजी देहात) आदि मौजूद रहे।

पुलिस की अपील :-

डोईवाला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति फेरी लगाने के बहाने उनके इलाके में घूमता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। खासतौर पर यदि वे बार-बार किसी घर के आसपास नजर आते हैं तो सतर्क रहें। पुलिस की तत्परता से इस मामले का खुलासा हो गया, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top