- प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने घण्डियाल देवता में j की पूजा अर्चना।
ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने आज नलई गॉव में घण्डियाल देवता मन्दिर में पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। नलई गॉव पहुचने पर ग्रामवासियों एवं क्षेत्र प्रतिनिधियों द्वारा गाजे बाजो के साथ माल्यापर्ण कर राणा का स्वागत किया।
नलई गॉव में कार्यक्रम के दौरान राणा ने कहा कि घण्डियाल देवता हमारे कल्जीखाल ब्लॉक के ईष्ट देवता है हमें इस प्रकार पूजा अर्चना के कार्यक्रम करने चाहिए।
जिससे हम अपनी पौराणिक संस्कृति को बचाने में सहायक हो सकते है इससे देवताओं की पूजा भी होती है साथ ही मनोरंजन एवं लोगो के साथ मेल मिलाप भी होता है,उन्होने घण्यिाल देवता मन्दिर समिति को 21,000/- (इक्कीस हजार रूपये) भेंट स्वरूप प्रदान किए। मन्दिर में भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान, थापला राकेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य नलई सुमन देवी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयकृत सिंह, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेन्द्र मवाणा पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल,अशोक रावत, सुनील, दिगम्बर सिंह मौजूद रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें