उत्तराखंड

नगर पंचायत कीर्तिनगर की बोर्ड बैठक में शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी मेले की तैयारियों सहित प्रमुख जनहित के एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव हुए पारित : कैलाशी जाखी 

कीर्तिनगर/इंफो उत्तराखंड 

नगर पंचायत कीर्तिनगर की बोर्ड बैठक में शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी मेले की तैयारियों सहित प्रमुख जनहित के एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किये है।

गुरुवार को नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। नगर में पूर्व वर्षों के भाँति इस वर्ष भी शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेले की तैयारियों के लिए मेले के भव्यता देने के लिए प्रस्ताव पारित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर : जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सा शिविर में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़! देखिए वीडियो.. 

निकाय के विभिन्न जनहित के एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पारित किये गए है, नगर में विभिन्न शौचालयों को सुविधाजनक एवं मरम्मतिकरण करने का प्रस्ताव किया गया है, विभिन्न पार्को में जिम चीयर एवं खेल सामग्री, शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर पंचायत कि आमदानी बढ़ाने के लिए दुकानों का निर्माण करने एवं पर्यटक के क्षेत्र में विभिन्न निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने बताया कि 11 जनवरी 2023 से 14 जनवरी2023 तक अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी सांस्कृतिक विकास मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा, कहा कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गौरवशाली पल : उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं कहा जाता देवभूमि! ...अब स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए "देवभूमि उत्तराखंड" को किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। बैठक में सभासद विकास दुमागा, दीपा देवी, अजय रावत, अधिशासी अधिकारी रोशन सिंह पुंडीर, लेखालिपिक सुमित लिंगवाल व सरदार सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार :- परीक्षा केन्द्रों पर कुलपति की अचानक दस्तक से मचा हड़कंप! नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को दी गयी कड़ी हिदायत

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उत्तराखंड में किया बड़ा बदलाव, आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर और सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र को दी बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर (दीपावली) : जनपद देहरादून में यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए DGP Ashok Kumar ने अपनाया कड़ा रूख, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, और 5 लाख का कैश बरामद

To Top