उत्तराखंड

अच्छी खबर : देहदान मानवता के लिये सबसे बड़ा पुण्य : धन सिंह

  • देहदान मानवता के लिये सबसे बड़ा पुण्य : डॉ. धन सिंह रावत
  • शोध हेतु अब तक दून मेडिकल कॉलेज को मिली 6 लोगों की देह
  • दधीचि देह दान समिति के वार्षिकोत्सव में 72 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मानवता के लिये किया गया अंगदान, नेत्रदान और देहदान सबसे बड़ा महादान है, समाज हित में इससे बड़ा पुण्य का काम दूसरा नहीं हो सकता है। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में शोध एवं चिकित्सा शिक्षा के लिये देहदान करने वाले देहदानियों एवं उनके परिजनों के प्रति सद्भावना जताते हुये उनके द्वारा किये गये देहदान को पूरे समाज के लिये प्रेरणदायक बताया।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के सभागार में दधीचि देह दान समिति देहरादून के प्रथम वार्षिकोत्वस में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज को अपनी देहदान कर चुके 6 महादेहदानियों के परिजनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके साथ ही समिति तत्वाधान में मानवता के लिये अपने नेत्रदान व देहदान के लिये संकल्प पत्र भर चुके 72 लोगों को डा. रावत के द्वारा संकल्प पत्र सौंपे गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां एक ओर तमाम धार्मिक मान्यताओं के चलते समाज के अधिकतर लोग अपने परिजनों का दाह संस्कार परम्परागत रीति-रिवाज के करते आ रहे हैं, वहीं समाज में ऐसे लोग भी हैं जो मानवहित में शोध एवं चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण कर रही एक नई पीढ़ी के लिये अपने नेत्र, अंग एवं देह को दान करने के लिये स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं, जो कि बड़ी हिम्मत व प्रेरणादायक कदम है, उन्होंने इस कार्य को प्रोत्साहन देने के लिये देहरादून की दधीचि देहदान समिति के पदाधिकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये समिति के महासचिव एडवोकेट नीरज पाण्डेय ने बताया कि रक्तदान की भांति नेत्रदान व अंगदान करके हजारों लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। इसी प्रकार समाजहित में देहदान करके शोध एवं मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को एक उच्च स्तरीय चिकित्सक बनने में योगदान दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  जल्द ही देहरादून में बनेगा बाटनिकल गार्डन (Botanical Garden) : गणेश जोशी

इसी सोच के साथ समिति द्वारा लोगों को जागरूक कर नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है, परिणाम स्वरूप अब तक समिति के प्रयासों से दून मेडिकल कॉलेज को 6 लोग अपनी देहदान कर चुके हैं जिसमें स्वर्गीय बसंत कुमार, जनार्दन पंत, जय नारायण अग्रवाल, डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह, विजय कुमार अग्रवाल एवं श्यामलता गुप्ता शामिल है, जबकि 6 दर्जन से अधिक लोगों ने प्रेरित होकर अंगदान और देहदान के लिये संकल्प पत्र भरा है। जिनमें एक दिव्यांग युवा अमित अग्रवाल भी शामिल है। उन्होंने इस सामाजिक कार्य के लिये आगे आने वाले सभी महादानियों व उनके परिजनों का आभार व्यक्त करते हुये समाज के अन्य लोगों से भी इस नेक काम में योगदान देने की अपील की।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि मेडिकल की शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रत्येक 10 छात्रों को मानव शरीर की संरचना समझने के लिये एक कैडेवर (पार्थिव देह) की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में मेडिकल मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त कैडेवर उपलब्ध नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: यहां खाई में गिरा पेट्रोल टैंकर, चालक की मौत, अन्य व्यक्ति घायल

समिति के प्रयासों से दून मेडिकल कॉलेज को दो माह के भीतर 5 कैडेवर उपलब्ध हो पाये हैं जिससे मेडिकल छात्र-छात्राओं को शरीर विज्ञान के अध्ययन में सुविधा रही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं एम्स ऋषिकेश के चिकित्सक डॉ. विजेन्द्र सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्राप्त पार्थिव शरीर को ससम्मान के साथ प्रिजर्व रखा जाता है।

शोध एवं अध्ययन कार्य शुरू करने से पहले मेडिकल छात्र-छात्राएं व फैकल्टी पार्थिव शरीर के समक्ष एक विशेष शपथ लेने के उपरांत ही सम्मान के साथ प्रयोगात्मक कार्य शुरू करते हैं।

कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर, बाल आयोग की अध्यक्षा डा. गीता खन्ना, समिति के अध्यक्ष डा. मुकेश गोयल, उपाध्यक्ष भारत गगन अग्रवाल, सचिव सुमित अदलखा, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा, डा. विजेन्द्र सिंह, डा. विनोद अरोड़ा, मेडिकल कॉलेज में मानव शरीर विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.के.पंत, अपनी देहदान कर चुके महादानियों के परिजन सहित देहदान के लिये संकल्प करने वाले दानवीर व उनके परिजन एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

‘इन्फो उत्तराखंड'(infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से जुड़ी तमाम खबरों को प्रकाशित कर प्रसारित किया जाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो ‘इन्फो उत्तराखंड’ के व्हाट्सएप व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:-

Contact Info

Name: Mr. Neeraj Pal
Address: I block – 291,  Nehru colony, Dehradun, uttarakhand
Phone No: +91-9368826960
Email:  [email protected]

© 2023, Info Uttarakhand
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top