उत्तराखंड

ब्रेकिंग: यहां हुए उप निरीक्षकों के बंपर तबादले (Transfers of sub-inspectors), देखें किसे कहां भेजा..

रूद्रपुर

ऊधमसिंह नगर में 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं, इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

स्थानांतरण आदेश में 26 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं, साथ ही इन उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

  1. उप निरीक्षक के सी आर्य पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामपुरा कोतवाली रुद्रपुर।
  2. उप निरीक्षक कमाल हसन पुलिस लाइन से एसएसआई प्रथम कोतवाली रुद्रपुर।
  3. उप निरीक्षक अर्जुन गिरी चौकी प्रभारी रामपुरा से एसएसआई द्वितीय कोतवाली रुद्रपुर।
  4. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा प्रभारी चौकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप।
  5. उपनिरीक्षक महेश पाल कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर।
  6. उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी एसएसआई कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी सरकंडा कोतवाली सितारगंज।
  7. उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसएसआई कोतवाली बाजपुर।
  8. उप निरीक्षक संदीप सिंह पिलखवाल चौकी मंजुला कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा।
  9. उपनिरीक्षक होशियार सिंह प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा।
  10. उप निरीक्षक ललित बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी मझोला कोतवाली खटीमा।
  11. उपनिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर।
  12. उप निरीक्षक कीर्ति बल्लभ भट्ट थाना पुल बट्टा से प्रभारी चौकी चुका थाना झनकईया।
  13. उप निरीक्षक मनोज सिंह धोनी प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया।
  14. उपनिरीक्षक पंकज महर कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी झनकट कोतवाली खटीमा।
  15. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर।
  16. उ0 नि0 दीवान सिंह बिष्ट थाना दिनेशपुर से थाना आईटीआई।
  17. उ0नि० अनुराग सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा।
  18. उ0नि० धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता।
  19. उ0नि0 दरवान सिंह थाना नानकमत्ता से थाना पुलभट्टा।
  20. उ0नि० नवीन चन्द्र सुयाल पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर।
  21. उ0नि० पूरण सिंह थाना ट्रांजिटकैम्प से थाना गदरपुर।
  22. उ0नि० सुनील सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर।
  23. उ0नि० मनोज सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा।
  24. उ०नि० मुकेश मिश्रा पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर।
  25. उo निo बबीता गोस्वामी पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर।
  26. उo निo प्रियंका टम्टा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top