श्रीनगर/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक खाई में गिरने की घटना लगातार तेजी से बढ़ रही है।
वहीं ताजा मामला ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे का है, जहां बदरीनाथ हाईवे 58 पर कीर्तिनगर रामपुर पुल पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी, जिसमें सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने पांचों घयलों का रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि ये 5 लोग रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं, और अपनी कार से देहरादून जा रहे थे। तभी रामपुर पुल के समीप ये बड़ा हादसा हो गया।
कीर्तिनगर कोतवाली में तैनात एसआई धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी 5 लोग अब खतरे से बाहर हैं, और पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें