लक्सर/ इंफो उत्तराखंड
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र प्रताप शास्त्री के ऊपर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने के मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल को परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा जा रहा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कानपुर मंडल अध्यक्ष अक्षय पवार के नेतृत्व में विकास चौधरी, अर्जुन सैनी, देवेश चौधरी, दीपक रोशवाल ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर एसएसआई अंकुर शर्मा को पत्र देकर बताया था कि क्षेत्र के एक युवक द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा वीरेंद्र प्रताप शास्त्री के ऊपर भद्दी टिप्पणी की गई है। जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचना है तथा दूसरे समुदाय के लोग ऐसी हरकत कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले में अक्षय पवार की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। साथ ही एक पुलिस टीम का गठन कर मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के जावेद अली निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बताया कि आरोपी का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही फेसबुक व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट शेयर करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें