उत्तराखंड

चकरगांव-कल्याणखाल मोटर मार्ग की बदलेगी सूरत, डामरीकरण के लिए 1.09 करोड़ रुपये मंजूर

  • चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग डामरीकरण हेतु 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार की स्वीकृति”

पौड़ी। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित सपना अब साकार होने जा रहा है। चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए उत्तराखंड शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना हेतु कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: ग्राम क्यारक में भारी वर्षा के बाद भू-धंसान, प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास की मांग

मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि “मेरा संकल्प हमेशा अंतिम छोर तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाना है।” उन्होंने बताया कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्र की जनमानस की प्रमुख मांग रही है। डामरीकरण के बाद न केवल स्थानीय जनता को यातायात में सुविधा होगी, बल्कि यह मार्ग गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण दोनों मंडलों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों की रानी का अनुपम सौंदर्य मसूरी, पढ़िए विशेष रिपोर्ट...

उन्होंने कहा कि “सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। बेहतर सड़क सुविधा से विद्यार्थियों को शिक्षा, किसानों को विपणन, व्यापारियों को आवागमन और आमजन को जीवन की सहजता मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास और भी तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।”

स्वीकृति की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि डॉ. धन सिंह रावत ने हमेशा क्षेत्रीय आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। सड़क बनने से लोगों के दैनिक जीवन की कठिनाइयाँ कम होंगी और क्षेत्र विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarkashi: कॉलेज की छत पर चढ़ कर छात्रों का प्रदर्शन ।

आभार जताने वालों में थलीसैंण मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, नवीन जोशी, अमर सिंह, मनोज रमोला, पुष्पेंद्र भंडारी, गोपाल सिंह, कैलाश ढोंडियाल, प्रताप सिंह, कुंवर सिंह सहित समस्त चौथाण क्षेत्र की जनता शामिल है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top