उत्तराखंड

अल्मोड़ा : संजय पांडे की मेहनत लाई रंग, लंबे समय के बाद जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में लगाई गई सिटी स्कैन मशीन 

अल्मोड़ा/इंफो उत्तराखंड 

पंडित हरगोविंद पंडित जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में काफी इंतजार के बाद सिटी स्कैन मशीन लग गई इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे पिछले कई सालों से प्रयास रथ थे इसके लिए उन्होंने शासन के उच्च अधिकारियों से कई दौर की वार्ता, स्वास्थ्य निर्देशक कुमाऊं, तत्कालीन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा, डॉक्टर शैलजा भट्ट, वर्तमान में विनीत शाह से, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार, और प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पी. मिश्रा से वार्ता की इसके लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके लिए वह निरंतर उच्च अधिकारियों के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : न यात्रा में ढिलाई, न घोटालेबाजों को माफी! फुल एक्शन में गढ़वाल IG राजीव स्वरूप, पुलिस को दिए सख्त फरमान।

आखिरकार बड़ी कोशिशों के बाद यहां पर सिटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसका लाभ शीघ्र ही अल्मोड़ा जिला व आस- पास के लोगों को मिलेगा।

संजय पांडे ने बताया की इससे पहले वे बेस अस्पताल में भी सिटी स्कैन मशीन को नियमित चलवाने हेतु प्रयास कर चुके है, इनके प्रयासों से ही बेस में नई सिटी स्कैन मशीन लगी इससे पहले वाली मशीन अक्सर खराब रहती थी, इनके प्रयासों से ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एम.आर. आई. मशीन लगी जिसका लाभ अल्मोड़ा के साथ साथ नैनीताल जिले के अल्मोड़ा से सटे गांव बागेश्वर, व पिथौरागढ़ जिले के लोगो को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : नरेंद्र नगर के पास स्कूटी गहरी खाई में गिरी, चालक महिला की मौत, तीन घायल

इन्होंने बताया कि इस समय यहां जिला व महिला चिकित्सालय पर कलर डॉपलर, व ईको मशीन उपलब्ध नही है, जिससे गर्भवती महिलाओं को लेवल टु अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं, ह्रदय रोगियों के लिए भी ईको टेस्ट किसी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है, व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का लाभ स्थानीय जनता को नही मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एक चप्पल ने खोला कत्ल का राज, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश! नेपाली युवक गिरफ्तार!

इसमें बूस्टर उपकरण (जिससे ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर भरे जाते है। लगवाने के लिए शासन से लगातार पत्राचार व फोन द्वारा संपर्क किया जा रहा है, उच्च अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि जल्दी ही यहां पर कलर डॉपलर व ईको मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, व बूस्टर उपकरण लगाने के लिए भी कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है जिसका लाभ शीघ्र ही क्षेत्र की जनता को मिलेगा, सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए पूरे अस्पताल प्रबंधन का अल्मोड़ा वासियों की तरफ से आभार प्रकट किया है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top