उत्तराखंड

एसजीआरआर नर्सिंग काॅलेज में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह का रंगारंग आयोजन

  • एसजीआरआर नर्सिंग काॅलेज में अन्तर्राष्ट्रीय
    नर्सेज सप्ताह का रंगारंग आयोजन
  • प्रतियोगिता में आकृति अव्वल, क्विज में अभिषेक, तनुजा व आबिद ने मारी बाजी

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के काॅलेज ऑफ नर्सिंग में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह मनाया गया। 8 मई से 15 मई तक आयेाजित अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह पर शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  गुड़ न्यूज़ : रिटायर्ड जवानों और आश्रित परिवारों को सरकार का तोहफा। मिलेगा सम्मानजनक राशि

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मनीषा ध्यानी कुलसचिव उत्तराखण्ड नर्सेज एण्ड मिडवाइव्स कांउसिल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग से जुड़े छात्र-छात्राओं को समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान, कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, मानव संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ पंकज मिश्रा व काॅलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य जी. रामालक्ष्मी ने छात्र छात्राआं को पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और प्रोग्राम गाइड का किया विमोचन

पोस्टर प्रतियोगिता में आकृति अव्वल रहीं, क्विज प्रतियोगिता में अभिषेक, तनुजा व आबिद ने बाजी मारी, वाद विवाद में केशव किशोर, अंजलि श्रीजो अंकिता व रोजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रील मेकिंग में सलोनी, मनीषा व सोनिया जीते।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीईओ स्मार्ट सिटी ने संभाला चार्ज, अधिकारीयों व इंजीनियरों के कसे पेंच।

कन्सेप्चुअल फ्रेम वर्क में प्रियंका, नीलू, दीपिका, स्वाती व शिरन ने बाजी मारी। एल्यूमनाई मीट में पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव बांटे। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का समापन स्टेट डायवर्सिटी प्रोग्राम के द्वारा किया गया इसमें तिब्बत व गढ़वाल ग्रुप प्रथम रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top