

हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हल्द्वानी का दौरा था। जिसमें उन्होंने गौलापार स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होनी थी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यालय भी जाने का कार्यक्रम है। लेकिन मुख्यमंत्री के हल्द्वानी पहुंचते ही कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया।
युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया।
हेमंत ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस कार्यालय की गौलापार आईएसबीटी सहित परियोजना अभी भी लंबित पड़ी है उन्हें मुख्यमंत्री योजना को धरातल पर लाने की बजाय अधिकारियों के साथ केवल बैठक-बैठक कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध जताने की सूचना पर भारी मात्रा पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में ले गई।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें