हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड
हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कालाढूंगी रोड ब्लॉक चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर कुछ युवकों ने दुकानदार के भाई पर शराब की बोतल से हमला कर दिया।
https://youtu.be/1kQMLCyzfjM
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड ब्लॉक चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आधा घंटा के भीतर दो युवकों ने धावा बोला। जिसमें दो युवकों ने दुकानदार के भीतर घुसकर दुकानदार स्वामी के भाई पर शराब की बोतल मारकर उसका सर फोड़ दिया। इसी दौरान पुलिस भी दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंच गई, और मामले की जांच कर रही है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें