उत्तराखंड

Dehradun: वक्फ संशोधन बिल पारित होने से गति पकड़ेगी अवैध कब्जो के खिलाफ कार्यवाही: चौहान

वक्फ संशोधन बिल पारित होने से गति पकड़ेगी अवैध कब्जो के खिलाफ कार्यवाही: चौहान

आम जन मे हर्ष की लहर, समुदाय विशेष के चन्द ठेकेदार कर रहे विरोध

देहरादून। भाजपा ने वक्फ संशोधन बिल के संसद से पारित होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस बिल के अस्तित्व में आने के बाद राज्य में सभी तरह के अवैध कब्जों पर जारी हमारी कार्रवाई अधिक तेज होगी।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि वक्फ बोर्ड के असीमित अधिकारों को सीमित करते हुए, संविधान के दायरे में लाना जरूरी था। क्योंकि कांग्रेस की सरकारों ने वोट बैंक के लालच में वक्फ कानून को जमीन अधिग्रहण का एक काकस तैयार कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर तैयार हो पिंक टॉयलेट, पर्यटन नगरियों में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था हो दुरुस्त : कुसुम कण्डवाल

इतना ही नहीं 2013 के संशोधन के बाद 2014 चुनावों में लाभ लेने के लिए दिल्ली की प्राइम लोकेशन की 113 संपति बोर्ड के सर्मायेदारों को दे दी थी। यह गनीमत रही कि जनता ने कांग्रेस को तब लोकसभा चुनाव में नकार दिया, अन्यथा संसद की जमीन पर इन्होंने दावा कर दिया था। भाजपा सरकार ने इस कानून में संशोधन कर इसे पुनः संविधान के दायरे में ला दिया है। अब इनके किसी भी जमीन कर हाथ रखने से उनकी संपति नहीं होगी। पीड़ित न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता है। कांग्रेस सरकार ने ये अधिकार भी आम लोगों से छीन लिया था।

उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर हुई लंबी बहस के बाद स्पष्ट हो गया कि कौन गरीब मुस्लिम पसमांदा समाज का कल्याण चाहता है। क्योंकि अमूमन देखा गया है कि वक्फ की अधिकांश जमीनों पर उनके ही अधिकारियों ने कब्जा किया हुआ है या ख़ुदबुर्द किया है। जबकि दान में दी गई जमीनों और संपति को गरीब और जरूरतंद मुस्लिमों को दी जानी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : कारगी में गंदगी का अंबार! कांग्रेस नेता धस्माना बोले—मेयर-सीएम तक ले जाएंगे मामला।

भाजपा सरकार ने वक्फ बोर्ड के पीड़ितों और उसके असली लाभार्थियों की मदद के लिए यह संशोधन लेकर आई है। जिसकी चारों और समाज के सभी वर्गों में जबरदस्त प्रशंसा हो रही है। महज
चन्द मुस्लिम समाज के ठेकेदार विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कानून के अस्तित्व में आने के बाद देवभूमि में भी पहले से जारी अवैध कब्जों को खाली करने की हमारी कार्रवाई अधिक तेज हो जाएगी। धामी सरकार देवभूमि के स्वरूप और डेमोग्राफी बनाए रखने के लिए अवैध धार्मिक स्थलों, मजार और मदरसों पर पहले ही कठोर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: मुख्यमंत्री धामी ने बांटे विभागीय दायित्व! देखिए..

ऐसे में अब नए वक्फ कानून के लागू होने से प्रदेश सरकार को भी इस दिशा में अपने प्रयासों को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। जहां तक विपक्ष के आरोपों की बात है तो उनका वोट बैंक के लालच में किया ये विरोध कभी फलने वाला नहीं है। क्योंकि कुछ समय बाद, इस कानून का लाभ गरीब पसमांदा मुस्लिम समाज को मिलना शुरू हो जाएगा और कांग्रेसी तुष्टिकरण का गुब्बारा फट जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top