उत्तराखंड

बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

देहरादून /इन्फो उत्तराखंड

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बैठक को लेकर अपने फेसबुक अकांउट पर एक पोस्ट लिखी। जिस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 

देखें धन सिंह रावत की पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष और अन्य पदाधिकारी जिनमें भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी सह प्रभारी आदि महानुभावों हैं, मुख्यमंत्री सहित उत्तराखंड के मंत्री परिषद के साथ भाजपा कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया।

इन सभी महानुभावों ने उत्तराखंड राज्य में मंत्री के रूप में शपथ नही ली है, इसलिये मंत्रिपरिषद का हिस्सा नही हैं। फिर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक कैसे हो सकती है।

माननीय जी भारत के संविधान के आर्टिकल 163 और 164 में राज्य सरकारों के मंत्रिपरिषद के संबंध में स्पष्ठ रूप से लिखा है या आजकल “जो भाजपा करे वही संबिधान है ” वाला समय आ गया है। आप सभी ने भारत के संबिधान में वर्णित पद और गोपनीयता की सपथ ली है, उसका मान रख लीजिए।

मुख्यमंत्री जी सहित आप सभी मंत्रीगण सामुदायिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत से बंधे आप सभी के लिए व्यक्तिगत रूप से कोई भी आदरणीय या पूज्यनीय हो सकता है, परंतु आप खुले आम घोषणा के साथ आप लोग संविधान की धज्जियां नही उड़ा सकते।

मेरा मानना है कि, मंत्री जी के इस रहस्योद्घाटन से उत्तराखंड में संबैधानिक संकट वाली स्थिति आ गयी है।

माननीय मुख्यमंत्री जी और मंत्रिपरिषद स्थिति को स्पष्ठ करे। 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top