
नैनीताल।
जनपद नैनीताल में भारी बारिश के अलर्ट के चलते समस्त स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध जिलाधिकारी वंदना ने आदेश जारी किया है।
मौसम विभाग देहरादून के द्वारा 10 अगस्त 2023 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त, 2023 से 14 अगस्त, 2023 तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।
इसके साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो रही है। जिसके फलस्वरूप नदियों, नालों, गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है।
जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 11.08.2023 (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए 11.08.2023 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं ) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें