नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, दून पुलिस ने युवती को सकुशल किया बरामद
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र से गायब एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती को दून पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त मौ. रिजवान (24) को पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी से गिरफ्तार किया।
रायपुर निवासी एक व्यक्ति ने 24 नवंबर को थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बहन 22 नवंबर को घर से गायब हो गई। उन्हें शक था कि बिजनौर, यूपी निवासी मौ. रिजवान उनकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जांच के दौरान बिजनौर में आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार था। परिजनों ने बताया कि मौ. रिजवान भी 22 नवंबर से घर से गायब है। मुखबिर की सूचना और मैनुअल जांच के आधार पर पुलिस ने 1 दिसंबर को उसे आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में उ.नि. दीपक गैरोला, म.उ.नि. बरसा रमोला, कानि. शंकेश शुक्ला, म.का. प्रभा आदि मौजूद रहे ।
पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें