- महिला से कान की बाली लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बालियां बरामद
देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र में एक महिला से कान की बाली लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अनुपम कुमार उर्फ बंटी (30), निवासी धुधला, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बालियां भी बरामद कर ली हैं।
प्रदीप सूरी नामक व्यक्ति ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान पर काम करने वाले मजदूर ने उनकी मां से कान की बाली लूट ली थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान की गई और उसे आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक महावीर सिंह, सिपाही राजदीप मलिक और सिपाही प्रवीण कुमार शामिल थे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें