उत्तराखंड

दून पुलिस ने किया अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित rescued किया है। यह कार्रवाई पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर की गई।

सूत्रों के अनुसार, चौकी आईएसबीटी को सूचना मिली थी कि तीन नाबालिग लड़कियां संदिग्ध अवस्था में आईएसबीटी क्षेत्र में घूम रही हैं और उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा खरीद-फरोख्त के लिए देहरादून लाया गया है। सूचना के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों लड़कियों को चौकी पर लाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और चाइल्डलाइन की टीम को बुलाया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार को मलिन बस्तियों के 85,000 मकानों को छत के बदले छत की व्यवस्था करनी चाहिए : अभिनव थापर

पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हें नौकरी और अच्छे पैसे का लालच देकर दिल्ली से देहरादून लाया गया था। उन्हें एक फ्लैट में छोड़ दिया गया था, जहां एक महिला और एक पुरुष के साथ उनकी बिक्री की चर्चा हो रही थी। डर की वजह से, लड़कियों ने रात में चादर के सहारे बालकनी से कूदकर भागने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वेद सिटी कॉलोनी स्थित फ्लैट पर दबिश दी। वहां से बाला पत्नी सतपाल यादव (48 वर्ष) और दिग्विजय सिंह (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, दोनों ने स्वीकार किया कि उन्हें लड़कियों को अन्य स्थानों पर बेचने का कार्य सौंपा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मानव तस्करी के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को अन्य राज्यों में भेजा गया है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top