उत्तराखंड

डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक हीलर

  • डॉ० पसबोला बने सर्टीफाइड होम्योपैथिक एवं बायोकेमिक हीलर।

देहरादून। एकेडमी आफ एनसिएन्ट मैजिक एवं‌ UDEMI, गुरूग्राम, हरियाणा द्वारा एक्रेडिटेड फाउंडेशन होम्योपैथी डिप्लोमा कोर्स जो कि आएओटीच (इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ थिरेपिस्टस) द्वारा मान्यता प्राप्त है, का तीन दिवसीय सर्टीफिकेशन प्रशिक्षण एवं दिबोराह केसी द्वारा बायोकेमिक मेडिसिन जो कि आईआईसीटी द्वारा मान्यता प्राप्त है का तीन दिवसीय सर्टीफिकेशन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

डॉ० पसबोला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि होम्योपैथी मेडिसिन की खोज क्रिस्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन एवं बायोकेमिक मेडिसिन की खोज विल्हेल्म हैनरिच शुसलर द्वारा की गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के वार्ड नंबर 20, सुद्धोवाला से "उपासना जयसवाल" ने ठोकी जिला पंचायत सदस्य के लिए अपनी दावेदारी। गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं 

होम्योपैथिक चिकित्सा एक ऐसी दवा को संदर्भित करती है जिसे “जैसे के साथ वैसा व्यवहार इलाज” के सिद्धांत पर उपयोग के लिए तैयार किया जाता है। इसका मतलब चिकित्सीय प्रणाली में उपयोग किया जाने वाला कोई भी पदार्थ है जिसमें किसी बीमारी का इलाज एक या अधिक पदार्थों की सूक्ष्म मात्रा के उपयोग से किया जाता है, जो अपने शुद्ध रूप में, एक स्वस्थ मनुष्य में बीमारी के समान लक्षण पैदा करने में सक्षम होते हैं। माना जाना। इसे होम्योपैथिक फार्माकोपिया द्वारा वर्णित होम्योपैथिक निर्माण प्रक्रिया के अनुसार तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

बायो कॉम्बिनेशन (बीसी) दवाएं होम्योपैथिक संयोजन हैं जिनमें डॉ. शूसेलर द्वारा विकसित लवण शामिल हैं। शरीर में लगभग 12 जैव रासायनिक खनिज होते हैं। इन खनिजों में कोई भी असंतुलन बैक्टीरिया के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बना सकता है और बीमारी का खतरा बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से कुशीनगर के लिए "कलश यात्रा" रवाना, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जैव संयोजन लवण इन खनिजों के सही संतुलन को बनाए रखने और शरीर के समुचित कार्य में सहायता करने में मदद करते हैं। 28 अलग-अलग बीसी दवाओं का उत्पादन करने के लिए 12 जैव रासायनिक खनिजों को विभिन्न संयोजनों में मिलाया जाता है।

कोर्स की समाप्ति पर UDEMI तथा एकेडमी आफ एनसिएन्ट मैजिक द्वारा होम्योपैथी एवं बायोकेमिक के डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया गये।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top