जंगली हाथी ने मचाई अफरा-तफरी, बहादराबाद बाजार में दहशत
हरिद्वार: शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों की लगातार आवाजाही से लोग खौफजदा हैं। मंगलवार रात जंगल से भटककर एक हाथी बहादराबाद क्षेत्र में पहुंचा था। इसके बाद बुधवार शाम को भी एक जंगली हाथी बाजार में आ गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाजार में खरीदारी कर रहे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
सोशल मीडिया पर हाथी के बाजार में घूमने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीमें लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि हाथी गन्ने के आकर्षण में जंगल से बाहर आ जाते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाथियों के कारण अब तक किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और हाथियों के पास न जाने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि हाथियों को जंगल में वापस भेजने के प्रयास जारी हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें