- यूपीएल के ग्रेंड फिनाले पर बादशाह के रैप, नोरा फतही के डांस से जमेगा रंग
- – उत्तराखंडी म्यूजिकल बैंड पांडवाज की प्रस्तुतियों से संगीतमय होगा माहौल
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का 5 अक्तूबर को होने वाला ग्रेंड फिनाले धमाकेदार होगा। बॉलीवुड सिंगर, रैपर बादशाह के साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री और डांसर नोरा फतही आयोजन पर चार चांद लगाएंगी। वहीं उत्तराखंडी म्यूजिकल बैंड पांडवाज की प्रस्तुतियों से पूरा आयोजन संगीतमय होगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सचिव किरण रौतेला वर्मा और यूपीएल के चेयरमैन सुनील कुमार जोशी ने बताया कि फाइनल में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर क्रिकेट और संस्कृति के राज्य के सबसे बड़े जश्न में बदल रहा है। मैदान पर शानदार क्रिकेट के साथ-साथ भारत के सबसे बड़े म्यूजिकल एक्ट भी मंच को जगमगाने वाले हैं।
यूपीएल के सीजन-2 का भव्य आयोजन आगाज 23 सितंबर को एक शानदार नाइट के साथ हुआ था। इसके बाद गढ़वाली मेशअप वोकल पावरहाउस रुहान भारद्वाज और करिश्मा शाह, जौनसारी लोक कलाकार अज्जू तोमर और अजय चौहान ने शानदार प्रस्तुतियां दी। अब यूपीएल का फाइनल दर्शकों के लिए और रोमांच लेकर आ रहा है। बादशाह और नोरा फतही धमाकेदार अंदाज में रंग, ध्वनि और रिद्म का धमाका करेंगे।
5 अक्टूबर को जब पुरुष चैम्पियन क्राउन होंगे, तब बादशाह क्लोजिंग सेरेमनी में धुआंधार प्रदर्शन कर उत्सव को चरम पर पहुंचाएंगे। नोरा फतही के नाम जुड़ने के बाद यह आयोजन अपने रोमांच की चरम पर पहुंचेगा।
आयोजन को लेकर अभी से दर्शकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं, उत्तराखंड के कलाकार यूपीएल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आत्मा हैं, जो भारत के दिग्गज सितारों के साथ प्रसिद्धि साझा करते हैं।
आयोजन में विशेष रूप से पांडवाज बैंड को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में उत्तराखंडी संगीत, बॉलिवुड के रैप, डांस का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही
बादशाह और नोरा ने की दर्शकों से अपील
यूपीएल के फाइनल में आ रहे बादशाह और नोरा फतही ने दर्शकों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें में नोरा के साथ नजर आ रहे हैं।
बादशाह ने हेलो देहरादून के साथ वीडियो की शुरुआत की है। दोनों यूपीएल में आने के लिए उत्सुक हैं। चार घंटे में ही दोनों का वीडियो वायरल हुआ है।
यूपीएल की आवाज में प्रतिभाग दिखाएंगे युवा
यूपीएल में पहली बार उत्तराखंड के युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। इसबार “यूपीएल की आवाज” स्पोर्ट्स प्रजेंटर प्रतियोगिता की भी घोषणा भी की गई है। इसमें उत्तराखंड के 18-45 वर्षीय प्रतिभाशाली खेल प्रेमियों, युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखने का मौका दिया जा रहा है। वो यूपीएल के ब्रॉडकास्ट टीम में टीवी और ओटीटी दोनों पर प्रस्तुति देंगे।
यूपीएल खेल और संस्कृति के जश्न का मंच : किरण
किरण रौतेला वर्मा, सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कहा, “उत्तराखंड प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जो उत्तराखंड की खेल और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का जश्न मनाता है। इस सीजन में, भारत के शीर्ष सितारों और स्थानीय प्रतिभाओं की प्रेरणा के साथ, हम यूपीएल को राज्य के सबसे जीवंत उत्सव के रूप में जारी रख रहे हैं। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि यहां तक कि वैश्विक कलाकार भी उत्तराखंड आकर शानदार क्रिकेट का समर्थन करते हुए प्रस्तुति देने के लिए उत्सुक हैं।
महिला टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू हो रही है और हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में दर्शक हमारे खिलाड़ियों को मैदान पर उत्साहित करने पहुंचेंगे।”



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें