उत्तराखंड

खुलासा:- बसंत विहार ब्लाइंड मर्डर केस का धमाकेदार खुलासा।‌ दो आरोपी गिरफ्तार

बसंत विहार ब्लाइंड मर्डर केस, दून पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में हुए 75 वर्षीय बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने किराये पर कमरा देखने के बहाने बुजुर्ग को लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन पहचान लिए जाने के डर से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

क्या है पूरा मामला :-

9 दिसंबर की रात अलकनंदा एनक्लेव में अशोक कुमार गर्ग के घर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अशोक गर्ग घायल अवस्था में मिले। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी नवीन कुमार चौधरी (36) और अनंत जैन (29) ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अशोक गर्ग से पैसे लूटने की योजना बनाई। कमरे का किराया पूछने के बहाने दोनों उनके घर पहुंचे थे। घर में नगद पैसे न मिलने और पहचान लिए जाने के डर से उन्होंने पेपर कटर से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बेटी ज्योति वर्मा का कमाल, वुशु प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक! खेल मंत्री ने दी बधाई

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध स्कूटी की तलाश में करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। स्कूटी के जरिए आरोपियों तक पहुंचा गया। आरोपी एक फ्लैट में छिपे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मृतक का पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और ₹1500 नगद बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्विमिंग पूल का जलवा, धिनिधी बोलीं—यहां मुकाबला करके आया ओलंपिक जैसा अहसास!

थाना बसंत विहार और एसओजी टीम के कुल 29 पुलिसकर्मी इस केस के खुलासे में शामिल रहे। एसएसपी देहरादून ने मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top