हम जमीन ही नहीं ज़मीर भी बेच रहे हैं
बाहरी भू-माफिया ने पहाड़ी की ज़मीन कब्जाई!
पहाड़ियों की ज़मीन पर बाहरियों की गिद्ध दृष्टि
बाहरी भू-माफिया ने पहाड़ी की ज़मीन कब्जाई!
देहरादून।
हम सिर्फ़ अपनी जमीन नहीं बेच रहे, अपना ज़मीर (आत्मा) भी बेच रहे हैं। आज नहीं संभले तो एक दिन बाहरी भू-माफिया पूरे न केवल पहाड़ पर कब्ज़ा कर पहाड़ियों को उनकी ही जमीन से बेदख़ल करेगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान (आत्मा) को भी ख़त्म कर देगा।
-
इंफो उत्तराखंड से खास बातचीत :-
मोहित डिमरी ने “इंफो उत्तराखंड” से खास बातचीत में बताया कि अभी हाल ही में ज़मीन कब्जाने का एक और मामला सामने आया है। उनका आरोप है कि कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील क्षेत्र के भकराकोट गाँव के लोगों की 40 नाली पैतृक ज़मीन को एक बाहरी व्यक्ति ने कब्जा दी है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से भी ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत की है।
डिमरी जी ने इंफो उत्तराखंड से कहा कि दरअसल, गांव के ही रमेश चंद्र ने अपनी 24 नाली ज़मीन रूपा सरोहा निवासी रोज अपाटमैंट रोहिणी दिल्ली को एग्रीमेंट पर दी थी। परंतु रूपा ने 24 नाली भूमि के अतिरिक्त गांव वालों की लगभग 40 नाली जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से रिजॉर्ट बना दिया है।
Strong land law in Uttarakhand (उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून)
उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून न होने से जमीनों की खुली लूट मची हुई है। ऐसे में कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां आकर भोले-भाले मूल निवासियों से औने-पौने दामों पर ज़मीन खरीद रहा है और उनकी ज़मीन पर बड़े-बड़े रिसोर्ट, होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस बनाकर उन्हीं को उसमें नौकर बनाया जा रहा है। आज स्थिति यह हो गई है कि बाहरी लोगों ने गांववालों की बेतहाशा जमीनें खरीद ली हैं।
Aggressors of foreign states on the mountains (बाहरी राज्यों का पहाड़ों पर आक्रमक) :
पहाड़ में जहां नज़र फेरो, वहां कोई न कोई बाहरी व्यक्ति ज़मीन अपने नाम कर चुका है। यह भविष्य के लिये बहुत ही खतरनाक स्थिति है। इससे पहाड़ की सांस्कृतिक पहचान तो खतरे में आ ही गई है, साथ ही अस्तित्व का भी संकट खड़ा हो गया है। जहां-जहां बाहरी लोगों ने जमीन खरीदकर कारोबार शुरू किया है, वहां स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की घटनायें बढ़ी हैं। दुःख इस बात का है कि हम जमीन के साथ ही अपना ज़मीर भी बेच रहे हैं। जागो पहाड़ियों, अपनी जमीन को बाहरी लोगों को मत बेचो।
(मोहित डिमरी)
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें