देहरादून एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: नकली नोटों के सौदागर को गिरफ्तार, रेस्टोरेंट की आड़ में चला रहा था फर्जीवाड़ा
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति देहरादून के पटेलनगर इलाके में रहता था और अपने रेस्टोरेंट को आड़ बनाकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग देहरादून में नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने आरोपी व्यक्ति की निगरानी शुरू की और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम परमित कुमार है और वह मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। वह वर्तमान में देहरादून के मूलचंद एनक्लेव में रहता था। पुलिस ने उसके पास से 80 हजार रुपये के नकली 500-500 के नोट, नकली नोट बनाने की सामग्री, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
कैसे करता था नकली नोटों का कारोबार?
पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने किराए के फ्लैट में ही नकली नोट छापता था और फिर अपने रेस्टोरेंट में ग्राहकों से सामान लेते समय इन नोटों को बदल लेता था। इसके अलावा, वह बाजार से सामान खरीदते समय भी इन नोटों का इस्तेमाल करता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी भी करता था। उसने अपने फ्लैट में एक फर्जी कॉल सेंटर भी चला रखा था, जहां से वह बेरोजगार युवकों-युवतियों को कॉल करके नौकरी लगाने का झांसा देता था और उनसे पैसे ठग लेता था।
पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने नकली नोट छापे हैं और किन-किन लोगों को ठगा है। पुलिस का मानना है कि आरोपी एक बड़े गिरोह का सदस्य हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें