उत्तराखंड

पौड़ी पुलिस की कार्य कुशलता के मुरीद हुए विदेशी मेहमान

पौड़ी पुलिस की कार्य कुशलता के मुरीद हुए विदेशी मेहमान।

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी

पौड़ी पुलिस ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रही विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ को सकुशल उसके परिजनों से मिलाया।

थाना लक्ष्मण झूला को सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि में एक विदेशी महिला जिसकी मानसिक स्थिति कमजोर प्रतीत हो रही है, वह लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूम रही है। इस सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस और एलआईयू यूनिट कार्मिकों द्वारा तुरंत उस विदेशी महिला की लक्ष्मणझूला में तलाश शुरू की और पुलिस टीम के प्रयासों से विदेशी महिला को ढूंढ लिया गया तत्पश्चात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस/एलआईयू द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत महिला को थाने में लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : देहरादून के रायपुर क्षेत्र दुष्कर्म मामले में एसएसपी देहरादून का बड़ा खुलासा

पूछताछ करने पर महिला द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और बताया कि मेरा बैग (जिसमें करेंसी, पासपोर्ट, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान था) कहीं छोड़ दिया गया, महिला के बैग को एलआईयू कर्मी राकेश दास द्वारा अथक प्रयासों से खोजबीन कर उक्त स्विट्जरलैंड की विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ को वापस लौटाया गया।

पुलिस/एलआईयू द्वारा उक्त विदेशी महिला जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था को उपचार हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। विदेशी महिला को सकुशल स्वदेश भेजने के लिये एंबेसी के माध्यम से वार्तालाप करते हुये परिवारजनों से भी लगातार संपर्क किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट

विदेशी महिला का वीजा भी समाप्त होने पर एलआईयू कर्मी द्वारा विदेशी नागरिका के एग्जिट परमिट हेतु आवेदन कराया गया तथा एग्जिट परमिट दिलवाने में मदद की गई। दिनांक 07.06.2024 को उक्त विदेशी महिला के भाई जोनाथन आंद्रे ओटिगर द्वारा एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में आकर अपनी बहिन की पुलिस/एलआईयू द्वारा सहायता करने पर प्रशंसा की गई और आभार प्रकट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वर्तमान में उक्त मारिया जूडिथ का स्वास्थ्य ठीक हो गया है तथा एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। उक्त विदेशी महिला द्वारा अपने भाई के साथ आज दिनांक 09.06.2024 को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से दिल्ली के लिये प्रस्थान किया जायेगा। विदेशी महिला नेना मारिया जूडिथ द्वारा अपने भाई से मिलने पर पौड़ी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीमः-

1. अपर उपनिरीक्षक आशीष
2. मुख्य आरक्षी अनिल यादव
3. मुख्य आरक्षी राजवीर
4. आरक्षी अभिसूचना राकेश दास
5. महिला होमगार्ड प्रियंका
6. महिला होमगार्ड संगीता
7. महिला होमगार्ड किरन

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top