उत्तराखंड

बड़ी खबर : घर के बाथरूम में घुसा गुलदार का शावक। मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज सुबह रानीपोखरी के घमंडपुर मार्ग पर साईं मंदिर के निकट एक घर के स्नानागार में घुसे गुलदार के शावक से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्कयू कर गुलदार के शावक को पिंजरे में कैद कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह घमंडपुर मार्ग मंसाराम कुकरेती का बेटा जब अपने स्नानागार में गया तो उसने अंदर गुलदार के शावक को बैठे देख वहां से तुरन्त बाहर आकर दरवाजा बंद कर दिया और अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। और उन्होंने तत्काल रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को इसकी सूचना दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

 

इस पर मंसाराम कुकरेती ने रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी को गुलदार की घर में घुसे होने की सूचना दी। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने बड़कोट रेंज की टीम ने मौके पर पहुंच कर पिंजरे की मदद से शावक को सुरक्षित रेस्कयू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

 

बड़कोट वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि रेस्क्यू किये गए गुलदार केनर शावक की उम्र लगभग सवा साल है। जो पानी की तलाश मे आबादी क्षेत्र में घुस आया था। जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। और गनीमत रही कि गुलदार के शावक ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top