लक्सर/इंफो उत्तराखंड
जोनी चौधरी, लक्सर प्रभारी
लक्सर के भोगपुर में बीती कल गैर समुदाय के एक युवक द्वारा एक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया था।
गैर समुदाय के युवकों द्वारा हिंदू परिवार को डराया धमकाया भी गया।
हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामले में पुलिस ने की थी कार्रवाई।
पुलिस द्वारा लड़की व गैर समुदाय के युवक को बरामद न किए जाने को लेकर आक्रोश में हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता।
विश्व हिंदू परिषद व हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने भिककम्पुर पुलिस चौकी का किया घेराव।
मौके पर आला अफसरों सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें