- नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड की मेहनत लाएगी रंग जल्द 1455 पदों पर आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों के लिए अच्छी खबर, जहां प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से बहुत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। इस अवसर पर बेरोजगार नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारियों ने डॉक्टर आशुतोष सयाना व स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आज चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर आशुतोष सयाना से मिलने दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर डॉक्टर सायना ने बताया कि मंत्री ने बहुत जल्द ही भर्ती करवाने के लिए आदेश जारी किए हैं, तथा साथ में यह भी बताया कि जिन लोगों का चयन चिकत्सा स्वास्थ्य विभाग में हो चुका है, वह लोग यहां फार्म न भर सके उसके लिए भी नियम बनाया जा चुका है और बहुत जल्द अब 1455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने डॉक्टर सायन का तथा स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। मिलने वालों में महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा, लीला चौहान, हरीश भट्ट, सुषमा नेगी, यशपाल रावत, अजीत भंडारी आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें