राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डाॅ. एसएस माजिला के साथ भी डाॅ. धन सिंह रावत ने शिक्षकों के लंबित मुद्दों पर भी चर्चा करेगी। डाॅ. रावत ने गुरूवार सुबह शिक्षा अधिकारियों साथ बठैक कर स्कूलों के संसाधनों की रिपोर्ट भी ली।
स्कूलों में फर्नीचर, टाॅयलेट, बिजली, पानी आदि सुविधाओं के लिए बजट का ब्योरा भी तत्काल कर दिया जाएगा। साथ ही सरकार की कोशिश है, कि स्कूलों को 100 दिन मेें जरूरी संसाधनों से लैस कर दिया जाएगा।
एजुकेशन मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोशियन ने डाॅ धन सिंह रावत से भेंट की। और उन्होंने मिनिस्टीरियल कार्मिकों के लंबित प्रकरण व समस्याएं मंत्र के समक्ष रखीं। और उन्होंने पदोन्नति में संशोधन व शिथिलीकरण में कुल कार्यरत दिनों की छूट का प्रवाधन की मांग भी की। डाॅ धन सिंह रावत ने उन्हें कार्रवाई का भारोसा दिया।
इस में प्रतिनिधिमंडल में मुकेश बहुगुणा, सीताराम पोखरियाल, सुभाष रतूड़ी, आशुतोष सेमवाल आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें