उत्तराखंड

ग्राफिक एरा अस्पताल ने बिना चीरा लगाए दो हार्ट वॉल्व बदलकर रचा नया कीर्तिमान‌

 ग्राफिक एरा अस्पताल ने बिना चीरा लगाए दो हार्ट वॉल्व बदलकर रचा नया कीर्तिमान

देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। अस्पताल में बिना किसी चीरे के 70 वर्षीय पूर्व सैनिक के दिल के दो वॉल्व एक साथ बदलकर उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला सफल ऑपरेशन किया गया है। यह उपलब्धि दिल के इलाज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है, क्योंकि सामान्यत: ऐसे मामलों में ओपन हार्ट सर्जरी ही एकमात्र विकल्प होता है।

डॉ. राज प्रताप सिंह (कैथ लैब के निदेशक और हृदय रोग विभागाध्यक्ष) ने जानकारी दी कि कर्णप्रयाग निवासी इस मरीज को गंभीर हार्ट फेलियर की स्थिति में अस्पताल लाया गया था। करीब 12 साल पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी थी, जिसमें दो वॉल्व डाले गए थे। लेकिन हाल में ईको जांच से पता चला कि वे वॉल्व खराब हो चुके थे और उनकी जान खतरे में थी। मरीज की स्थिति को देखते हुए दोनों वॉल्व बदलना बेहद आवश्यक था, लेकिन इस प्रक्रिया में 40% मृत्यु दर का जोखिम था, जिससे मामला अत्यधिक जटिल हो गया था।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

चुनौतीपूर्ण स्थिति में निर्णय :-

डॉ. सिंह ने बताया कि दोबारा ओपन हार्ट सर्जरी करने का जोखिम बहुत अधिक था, इसलिए टीम ने ट्रांस कैथेटर एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट (TAVR) तकनीक का उपयोग करने का निर्णय लिया। यह तकनीक आमतौर पर केवल एओर्टिक वॉल्व बदलने के लिए प्रयोग की जाती है, लेकिन इस बार इसका उपयोग दोनों वॉल्व—एओर्टिक और माइट्रल—बदलने के लिए किया गया। यह पहली बार है जब उत्तर भारत में इस तरह की प्रक्रिया बिना चीरा लगाए की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

सफल ऑपरेशन और मरीज की तेजी से रिकवरी:

इस जटिल प्रक्रिया को मात्र एक घंटे में पूरा कर लिया गया, जबकि ओपन हार्ट सर्जरी में यह प्रक्रिया पांच घंटे से अधिक का समय लेती है। ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज की स्थिति में सुधार देखा गया और अगले ही दिन उन्हें चलने-फिरने में सक्षम पाया गया। 48 घंटे के भीतर मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जो इस तकनीक की सफलता का प्रमाण है।

डॉ. कमल घनशाला ने दी बधाई:

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के जरिए मरीज को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़ा और उनकी जान बचाई जा सकी। ग्राफिक एरा अस्पताल लगातार नई चिकित्सा तकनीकों का उपयोग करके मरीजों को बेहतर इलाज देने में अग्रसर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : IPS प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं ने लगाए सितारे

विशेषज्ञ टीम :-

इस सफल ऑपरेशन में डॉ. हिमांशु राणा, डॉ. अखिलेश पांडेय, और डॉ. एस. पी. गौतम भी शामिल थे। प्रेस वार्ता में अस्पताल के निदेशक , मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नितिन बंसल, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

ग्राफिक एरा अस्पताल ने इस महत्वपूर्ण सर्जरी के जरिए चिकित्सा जगत में एक नया आयाम जोड़ा है और भविष्य में ऐसे कई जटिल मामलों के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top