उत्तराखंड

गुरुओं की वाणी हमारे जीवन का सबसे बड़ा मार्गदर्शन : गवर्नर

गुरुओं की वाणी हमारे जीवन का सबसे बड़ा मार्गदर्शन : गवर्नर

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में श्रीगुरु सिंह सभा लंगर हॉल गुरुद्वारा डोईवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की आस्था की भीड़ जुटने लगी थी। कार्यक्रम में रागी जत्था ने शबद कीर्तन से गुरु महिमा का बखान किया।

रविवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्ति) गुरमीत सिंह अपनी पत्नी गुरमीत कौर के साथ ऋषिकेश रोड़ स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारा में पहुंचे और शब्द कीर्तन सुना। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर सलुड डूंगरा में गूंजा "रम्माण उत्सव, ढोल-दमाउं की थाप पर सजी लोकसंस्कृति

राज्यपाल के पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रधान गुरदीप सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रधान ने बैसाखी पर्व के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह पर्व न केवल फसल कटाई का प्रतीक है बल्कि सिख धर्म में खालसा पंथ की स्थापना का दिन भी है।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

गवर्नर गुरमीत सिंह ने गुरुओं की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने साहस और आध्यात्मिक नेतृत्व से समाज को एक नई दिशा दी। कहा कि गुरुओं की वाणी हमारे जीवन का सबसे बड़ा मार्गदर्शन है। उन्होंने कहा चारधाम यात्रा और हेमकुंड यात्रा का यह समय सभी के लिए दिव्यता, भव्यता, पवित्रता और आस्था के साथ पूजन एवं दर्शन का एक सुंदर अवसर है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्र जीत बिंद्रा, करण बोरा, एसपी सिंह, सुरेंद्र खालसा, ताजेंद्र सिंह, ईश्वर अग्रवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज नौटियाल, जसविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरभजन सिंह, इंद्रजीत सिंह (लाडी), रंजोध सिंह, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, प्रदीप बंगा, विजय बख्शी आदि थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top