हरिद्वार का आबकारी विभाग जागा, शराब का ठेका सील, मचा हडकम
हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद मुख्यालय के पास स्थित इंग्लिश शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की छपे मारी। विभाग ने पाई भरी अनियमिता जिसके बाद ठेके को किया गया सीज अग्रिम कार्यवाही तक बंद ही र4हेगी रोशनाबाद की शराब की दुकान।
जिले में भले ही देर से जागा विभाग पर इस कार्यवाही से शराब कारोबारियों में हड़काम मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो अभी और भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें