उत्तराखंड

अलर्ट : उत्तराखण्ड में भारी से अत्यन्त भारी वर्षा की चेतावनी! आपदा विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: सावधान रहें!

उत्तराखंड के पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में 21 और 22 जुलाई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर गर्जन के साथ बिजली गिरने और अत्यंत तीव्र बारिश का भी अनुमान है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 तारीख को उत्तराखंड के पांच जिलों में अनेकों जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा, व कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है। इस स्थिति में अपने जनपदों में निम्न सावधानियों व कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

सावधानियां बरतें : 

  • तत्पर रहें और सुरक्षित रहें।
  • अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • आपदा/दुर्घटना की स्थिति में तुरंत जानकारी दें।
  • आपदा प्रबंधन अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे।
  • NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD जैसे किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर उसे तुरंत खुलवाना सुनिश्चित करें।
  • ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहेंगे।
  • थाने/चौकी आपदा उपकरणों और वायरलैस के साथ हाई अलर्ट पर रहेंगे।
  • इस दौरान किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं होगा।
  • अधिकारी बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट और कुछ आवश्यक उपकरण अपने वाहनों में रखेंगे।
  • फंसे हुए लोगों के लिए भोजन और चिकित्सा कक्ष व गंगा सुनिश्चित करें।
  • विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
  • इस अवधि में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाएं।
  • नगर और करबाई क्षेत्रों में नालियों और कलवर्टों की सफाई करें।
यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

संबंधित अधिकारी:

जिला सूचना अधिकारी इस चेतावनी को दृश्य और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएंगे।

सभी संबंधित अधिकारी किसी भी आपदा की सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316 पर तुरंत दें।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

फैक्स नंबर: 0135-2710334, 2664317

टोल फ्री नंबर: 1070, 9058441404, 8218867005

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top