हिल न्यूज़

बड़ा हादसा : यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, एक को बचाया, दो की तलाश जारी

उत्तरकाशी/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक खाई में गिरने की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है।

वहीं ताजा मामला उत्तरकाशी नेशनल हाईवे- 123 का है, जहां यमुनोत्री हाईवे पर चामी के पास एक वाहन आज सुबह करीब 6:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा, वहीं वाहन में सवार तीन लोग थे, जो देहरादून जा रहे थे। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें पुलिस व एसडीआरएफ ने एक घायल को तो बचा लिया है, जबकि दो की तलाश अभी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने वाहन दुर्घटना होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक घायल को बचा लिया गया है। दो की अभी तलाश जारी है।

To Top