उत्तराखंड

बड़ी खबर : हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत

हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड 

हरिद्वार से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां बीती देर शाम हरिलोक में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम भी हरिलोक तिराहे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा (Maa Bhuvaneshwari Temple Sanguda) में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता अकल्पनीय भोजनालय

वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, और जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा! देखें किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली..

किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। युवक को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभिलेख सत्यापन के लिए 118 अभ्यर्थियों की सूची जारी! 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय में होगा सत्यापन! देखें सूची

पुलिस ने बमुश्किल गुस्साए लोगों को शांत कराकर जाम को खुलवाया। और वहीं कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि मृतक युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन्होंने कहा कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

To Top