यूपीईएस और यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ की साझेदारी, शिक्षा और शोध में क्रांति लाएगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
देहरादून। यूपीईएस ने यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (ULaw) के साथ एमओयू साइन कर शिक्षा और रिसर्च में बड़ा कदम उठाया। साझेदारी के तहत यूपीईएस में “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” (COE) स्थापित होगा, जो एआई रिसर्च, एथिक्स, स्टार्टअप इनक्यूबेशन और प्रोफेशनल डेवलपमेंट को नई दिशा देगा।
इस पहल से फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेंट मोबिलिटी और वैश्विक स्तर के पाठ्यक्रमों का रास्ता खुलेगा। यूएलों के डिप्टी वाइस चांसलर प्रो. पीटर क्रिस्प ने कहा, “भारत में 148 साल की विधिक श्रेष्ठता का विस्तार कर गर्वित हैं।” वहीं, यूपीईएस स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ. अभिषेक सिन्हा ने इसे “यूनिवर्सिटी ऑफ टुमॉरो” के विजन का अहम हिस्सा बताया।
नई पीढ़ी को एआई और नैतिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने वाला यह COE, शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटेगा।
- अधिक जानकारी: upes.ac.in

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें