चमोली में भारी बारिश की चेतावनी, 12 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 11 सितम्बर 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 12 सितम्बर 2024 को उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। चमोली जिले में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश की चेतावनी दी गई है।
इस पूर्वानुमान के मद्देनजर, चमोली जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 सितम्बर 2024 को अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आदेशित किया गया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 12 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा 11 सितम्बर 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 12 और 13 सितम्बर 2024 को नैनीताल जिले में भारी से अत्यन्त भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अति तीव्र बारिश के दौर की चेतावनी (रेड अलर्ट) दी गई है। वर्तमान में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों में तेज जल प्रवाह की संभावना है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 12 सितम्बर 2024 को जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
सभी शैक्षणिक संस्थानों को आदेश दिया गया है कि वे अवकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुनिश्चित करें। आदेश का पालन न करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
चम्पावत में भारी बारिश की चेतावनी, 12 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 11 सितम्बर 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 12 सितम्बर 2024 को चम्पावत जिले में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तीव्र से अति तीव्र बारिश के दौर की संभावना है। इस चेतावनी के मद्देनजर, 12 सितम्बर 2024 (गुरुवार) को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, चम्पावत और जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास) को आदेशित किया गया है कि वे इस निर्देश का पालन सुनिश्चित करें।
बागेश्वर में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 12 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 11 सितम्बर 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 12 सितम्बर 2024 को बागेश्वर जिले में बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 12 सितम्बर 2024 (गुरुवार) को जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर को निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें