उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तराखंड सरकार से जीर्ण हो चुके बेलनी पुल को तुरंत पुनर्निर्माण करने की मांग : प्रदीप थपलियाल 

रुद्रप्रयाग/इंफो उत्तराखंड 

नगर कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज बेलनी पुल के निर्माण हेतु कांग्रेस जनों द्वारा एक दिवसीय धरना नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत डोभाल के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि जीर्ण हो चुके बेलनी पुल का तुरंत पुनर्निर्माण किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था : भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी व जखोली ब्लॉक के प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट , जिले के पर्यवेक्षक पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी, देवेंद्र झिंक्वांन, गीता झिंक्वांन नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अगस्तमुनि हरीश गुसाईं, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चोपता संपन्न नेगी ब्लॉक अध्यक्ष रुद्रप्रयाग विजय पाल जगवांन, राय सिंह बिष्ट, लक्ष्मण रावत, सूरज नेगी, संतोष रावत, सलमान खुर्शीद, दीपक भंडारी, वीरेंद्र राणा, महावीर सिंह पवार, राजेश थपलियाल ताजवर खत्री आदि कही नेता गण उपस्थित रहे।

To Top