आगामी_विधानसभा उप चुनाव के मध्यनजर चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़ी मात्रा में हुआ कैश बरामद..
बागेश्वर/इंफो उत्तराखंड
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद स्तर पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत आज थाना बैजनाथ क्षेत्र में FST व थाना बैजनाथ पुलिस टीम द्वारा थाना गेट बैजनाथ पर वाहन संख्या UK06BF 8777 महेंद्रा XUV 300 को इंटर्रसेप्प्ट चैक किया गया।
इस दौरान मुकेश चन्द्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम भुमका पोस्ट नाई खनश्यू जिला नैनीताल द्वारा अपनी वाहन कार में कुल 183,850 रुपये व कोंग्रेस पार्टी व प्रत्याशी से सम्बंधित प्रचार सामग्री के ले जाया जा रहा था।
इस सम्बन्ध में उसके द्वारा मौके पर कोई भी वैध प्रमाण व दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया, जोकि चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
उक्त धनराशि मय प्रचार सामग्री को नियमानुसार जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बागेश्वर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें