राजनीति

मंत्री Ganesh Joshi ने किया हरबंश कपूर सामुदायिक भवन का लोकार्पण, क्षेत्र वासियों की मांग पर ट्यूबवेल निर्माण की घोषणा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंश कपूर की जयंती पर प्रेमनगर स्थित केहरीगांव में हरबंश कपूर सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते मंत्री गणेश जोशी।

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के प्रेमनगर स्थित केहरी गाँव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० हरबंश कपूर की जयंती पर हरबंश कपूर सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मेरठ व बरेली सेंटर पड़ने से छात्रसंघ में आक्रोश, तहसीलदार के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने स्व. हरबंश कपूर नमन करते हुए राज्य के लिए दिए गए उनके योगदान का स्मरण भी किया। मंत्री जोशी ने स्वर्गीय कपूर साहब मेरे राजनीतिक गुरु थे और आज जो भी मैं हूं सब कपूर साहब की वजह से है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

मंत्री ने कहा हरबंश कपूर निरंतर क्षेत्र के विकास को सक्रिय रहते थे। आज उनकी स्नेह स्मृतियां हमारे हृदय पर अंकित है, राज्य के दिए गए उनके योगदान को हमेशा स्मरण रहेगा।

मंत्री जोशी ने सामुदायिक भवन के लोकार्पण पर क्षेत्र वासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। मंत्री ने क्षेत्र वासियों की मांग पर केहरीगांव में ट्यूबवेल निर्माण की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मेरठ व बरेली सेंटर पड़ने से छात्रसंघ में आक्रोश, तहसीलदार के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, हरीश कोहली, कमल राज, विक्की खन्ना, जगदीश, बचन सिंह नेगी, शीला, संतोष कोठियाल, सुमित पांडे, संजय गुप्ता, गोवर्धन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Most Popular

To Top