*डोईवाला : सिपेट कॉलेज के छात्रावास मेस में कीड़े निकलने पर छात्र छात्राओं में रोष*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) डोईवाला देहरादून के छात्रावास मेस के भोजन में कीड़े आने पर छात्र छात्राओं ने आक्रोश जताया। उनका कहना है कि छात्रावास में निम्र गुणवत्ता का भोजन मिलने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।
बता दे की सिपेट डोईवाला के भानियावाला स्थित छात्रावास में 100 से अधिक छात्र छात्राएं रहते हैं। छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास की कैंटीन की ओर से जो भोजन उन्हें दिया जा रहा है उसमें कीड़े निकल रहे हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।
भोजन चार्ट के अनुरूप भी नहीं दिया जा रहा है। दाल और चावल में कीड़े निकलने से वह अपने स्वास्थ्य को लेकर भयग्रस्त है। छात्रों ने कहा कि इस संबंध में शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छात्र-छात्राओं ने कैंटीन संचालकों का टेंडर निरस्त किए जाने की मांग की है। कहा कि सिपेट प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश संतोष कुमार ने बताया की सिपेट के छात्रावास की कैंटीन में कीड़े वाला भोजन परोसने की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया। जो भोजन दिया जा रहा था उसका नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।