केदारनाथ।
…… किसी ने सच ही कहा है, कि अगर मन में सच्ची श्रद्धा है, तो क्या उसके लिए बारिश और क्या बर्फबारी
यह पंक्ति केदारनाथ धाम पर सटीक बैठती है, जहां एक तरफ आज सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु छाता लेकर दर्शनों के लिए लंबी लाइनों में खड़े हो रखें हैं।
हालांकि मन में जब भगवान के प्रति श्रद्धा सच्ची हो, तो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, चाहिए बारिश हो या फिर बर्फबारी ही क्यों न हो !!
आपको बता दें कि आज सुबह से ही केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी हो रही है। लेकिन इस बारिश और बर्फबारी के बीच भी लोग छाता लेकर दर्शनों के लिए लाइनों में खड़े होकर अपनी- अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
हालांकि इस बारिश और बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।
इस दौरान घंटे-घड़ियालों की आवाज से पूरा मंदिर परिसर भी गूंज उठा। गौर हो कि बाबा केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। लगातार दो सप्ताह से हर दिन केदारनाथ धाम में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है।
वहीं उत्तराखंड पुलिस ने केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने के बाद श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की अपील की है। कहा कि केदारनाथ धाम में मौसम को देखते हुए सावधान रहें और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करें. साथ ही आपातकालीन सहायता के लिए 112 नंबर डायल करें, जिससे मदद समय पर मिल सके।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें